Wednesday, 12 November 2014

Toh Zinda Ho Tum...

Metro Mil Jayegi Dobara

Platform पे खड़ी है मेट्रो.. और फिर भी चल रहे हो
तो ज़िंदा हो तुम!

सब भाग कर घुस गये.. और फिर भी टहल रहे हो
तो ज़िंदा हो तुम!

रोज़ तो भागते हो.. अब 'फिर' से चलना सीखो..

जैसे मेट्रो से निकलते हो वैसे Tensions से निकलना सीखो..

हर पल Time को देखें जो.. पलट लो वो निगाहें..

Tunnel से आती हवा का मज़ा लो.. खोल कर अपनी बाहें..

दरवाज़ो की ‘Ting Tong’ पे भी... ना तुम मचल रहे हो
तो ज़िंदा हो तुम!

Platform पे खड़ी है मेट्रो… और फिर भी चल रहे हो
तो ज़िंदा हो तुम!


[Metro station pic source - Google Images] 

No comments:

Post a Comment